New Mahindra Thar Roxx: आप सभी को पता होगा कि महिंद्रा थार ने अपनी ऑफ रोडिंग नई महिंद्रा थार को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया था। लेकिन तब उसकी कीमत और कुछ और थी अब उसकी कीमत कुछ और है। नई जीएसटी रेट लागू होने के बाद नई महिंद्रा थार की कीमत में बेहद ही कटौती देखने को मिली है। 2024 में जीएसटी लागू होने के बाद महिंद्रा थार समेत कई गाड़ियों के प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। लेकिन अब महिंद्रा थार गाड़ी के कीमत में कटौती आई है जिसकी पूरी जानकारी और प्राइस के बारे में जानकारी हम आपको नीचे देने वाले हैं।
कितनी है अब नई महिंद्रा थार की कीमत
new महिंद्रा थार 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल मैन्युअल की कीमत की बात करें तो पहले इसकी कीमत थी 11 लाख 50 हजार रुपए लेकिन अब इसकी कीमत सीधे ₹100000 घटकर 131600 हो गई है।
2.0 लीटर पैट्रोल मैन्युअल
इस मॉडल की कीमत की बात कह दो इस मॉडल की कीमत पहले 14 लाख 49000 थे लेकिन अब इसकी कीमत है 13 लाख 65000 है। इसकी कीमत में सीधा 118000 का कटौती की गई है।
2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल ऑटो ट्रांसमिशन
इस वेरिएंट की कीमत पहले यानी पिछले साल थी 14 लाख 42000 लेकिन अब इसकी कीमत घटकर 1360000 आ गई है। इसकी कीमत में कटौती की बात कर दी इसकी कीमत में कटौती हुई है 81000की..
2.2 लीटर टर्बो डीजल मैन्युअल
इस गाड़ी की कीमत पिछले साल थी 14 लाख 99 हजार रुपए थी अब इसकी कीमत केवल मात्र 14 लाख 12900 हो गई है। इसकी कीमत में कटौती की बात करें तो इसकी कीमत में 86 हजार सो रुपए की कटौती की गई है।
2.2l टर्बो डीजल ऑटो
इस मॉडल की कीमत की बात करें तो पिछले साल इसकी कीमत थी 17 लाख 29 हजार रुपए लेकिन अब इसकी कीमत रह गई है मात्र 1629000 इसकी कीमत में मात्र 99200 कटौती की गई है।
अगर आप नहीं महिंद्रा थार को खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह सबसे अच्छा गोल्डन चांस है। क्योंकि अब यह गाड़ी हर वेरिएंट में ₹100000 सस्ती हो गई है, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें ताकि आपको इसका पूरा लाभ मिल सके।
EMI प्लान क्या है।
अगर आप महिंद्रा थार को किस्तों पर खरीदना चाहते हैं, तो आप मात्र एक से डेढ़ लाख रुपए की डाउन पेमेंट करके महिंद्रा थार को अपने घर ला सकते हैं। बाकी के पैसों को आप किस्तों पर भर सकते हैं।